दिल्ली की सड़को पर परिवहन विभाग की शय और सरक्षण में चल रहे बिना फिटनेस, बिना इंश्योरेंस, बिना पंजीकरण बिना विधिमान्य चालक लाइसेंस के ई रिक्शा पर मजबूरी में सफर करने वालो के लिए बडी खुश खबरी। दिल्ली की सड़को पर आने वाले 90 दिनों में एक ई रिक्शा निर्माता कंपनी ऐसा रिक्शा उतारने जा रही है जो जनता को आरामदायक सफर की साथ सुरक्षित सफर प्रदान करने का लिखित आश्वासन भी प्रदान करेगा। दिल्ली की सड़को पर 12 महीने 24 घंटो में कभी भी जब आप इस ई रिक्शा पर सफर करेंगे तो आपके सफर सुरक्षा के प्रति इस कम्पनी की तरफ़ से चालित जीपीएस/ वीएलटीडी संयत्र आपके सफर का डाटा 3 महीने तक सुरक्षित रखेगा और जरुरत पड़ने पर कानूनी कार्रवाई के लिए प्रस्तुत करने के लिय जिम्मा लेगी।
अब आप सोचे जिस के निगरानी की नाम पर परिवहन विभाग वाहन मालिकों से पिछले अनगिनत सालो से फीस लेकर अपना घर भरती रही पर जनता को सुविधा उपलब्ध नहीं कराई बह सुविधा स्वयं ई रिक्शा वाहन निर्माता जनता को उपल्ब्ध करवाने का लिखित आश्वासन के साथ जनता के लिए आराम दायक वाहन सड़को पर उतारने जा रहा है।
है ना दिल्ली की जनता के लिए अच्छी खबर टोलवा