दिल्ली परिवहन विभाग के विशेष आयुक्त द्वारा पद के बल का दुरूपयोग कर प्रदुषण के नाम पर जनता के वाहनों को जबरदस्ती उठवा कर अपने प्रिय वाहन स्क्रैप डीलरो को स्क्रैप के नाम से सोपा गया था, क्या वह उन वाहनों के स्क्रैप होने का सबूत जनता को देंगे या बस कागज में करवा दिए स्क्रैप, बड़ा सवाल ?
आज हम दिल्ली की जनता से पूछते है कि क्या आप बता सकते है आपका वाहन जो परिवहन विभाग ने स्क्रैप के नाम पर उठा लिया था या आपने दिल्ली परिवहन विभाग के विशेष आयुक्त के दबाव के कारण सड़क छाप वाहन स्क्रैप डीलर को ऊंची दर पर देने की जगह बहुत कम कीमत देने वाले भारत सरकार सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा पंजीकृत और राज्य परिवहन विभाग (” विशेष आयुक्त शहजाद आलम द्वारा दिल्ली के लिए अधिकृत”) द्वारा अपने राज्य में जांच पड़ताल के बाद अधिकृत करे हुए वाहन स्क्रैप डीलर को स्क्रैप करने के लिए दिया था क्या वह सच में स्क्रैप हुआ ?
आपकी जानकारी के लिए बता दें यह मुद्दा हमने उस समय भी विशेष आयुक्त के सामने पेश किया था जब उनके प्रिय स्क्रैप डीलर द्वारा उठाया गया एक वाहन जयपुर में टोल टैक्स और दूसरा यूपी में टोल टैक्स कटवाता नजर आया था पर उन्होने बड़ी सफाई की साथ इस बात को दबा दिया था। आज हम आपको बताने जा रहे जो बात उसको जानने के बाद आप भी यह मानने के लिए बाध्य हो जायेगे की दिल्ली परिवहन विभाग ने जो जनता के वाहन प्रदुषण के नाम पर बल का दुरूपयोग कर उठवा कर अपने निजी प्रिय वाहन स्क्रैप डीलरो को सुपुर्द किए वह स्क्रैप ना होकर किसी बाजार में जाकर बिक गए। दिल्ली पुलिस ने सरकारी नाम में पंजीकृत वाहनों को नीलामी कर अधिकृत वाहन स्क्रैप डीलर को स्क्रैप करने के लिए दिए और उनमें से अधिकांश वाहन स्क्रैप होने की जगह उसी हालत में जैसे दिल्ली पुलिस विभाग ने पंजीकृत वाहन स्क्रैप डीलर को स्क्रैप करने के लिए सुपुर्द किए थे स्क्रैप होने की जगह बाजार में आ गए।
अब आप बताए जब दिल्ली में दिल्ली पुलिस के द्वारा स्क्रैप के लिए दिए गए वाहन दिल्ली के ही सड़क छाप स्क्रैप बाजार में उपलब्ध हो सकते है तो किस आधार पर दिल्ली परिवहन विभाग के विशेष आयुक्त शहजाद आलम दिल्ली की जनता को अपने वाहन पंजीकृत स्क्रैप डीलर को सुपुर्द करने के बात करते है, बड़ा सवाल ?
ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर्स एंड लेबर वेलफेयर एसोसिएशन (टोलवा) सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से इस मामले पर स्वयं संज्ञान लेकर ऐसे सभी वाहन स्क्रैप डीलरो का पंजीकरण रद्द करने की अपील करता है जो वाहन स्क्रैप के लिए लेते हैं पर उन्हें स्क्रैप करने की जगह खुले बाजार में ऊंची कीमत पर बेच रहें है और साथ ही अपील करता है राज्य परिवहन विभाग के उन आला अधिकारियों के खिलाफ भी जांच के दिशा निर्देश जारी करवाए जो अपने पद के बल का दुरूपयोग कर ऐसे कार्यों में स्लग्न है।
संजय बाटला