Remove Holi Colour on Clothes: आज होली का त्यौहार है और इस त्यौहार का बहुत से लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं। एक दूसरे को रंग लगाने के लिए लोग कई तरह के प्लानिंग भी करते हैं, जो लोग होली के रंग से बचना चाहते हैं। उन पर भी नीले, पीले, लाल गुलाल लग जाते हैं। बहुत बार ऐसा होता है की होली के दिन दो तीन दिन पहले ही बहुत से बच्चे लोगों पर गुब्बारे में रंग भरकर फेंकना शुरू कर देते हैं। ऐसे में आपके कपड़े फेवरेट खराब हो सकते हैं। वह खराब दिखने लगते हैं, होली के दिन गुलाब लगाते वक्त भी कपड़ों पर ही गिर जाते हैं। जिससे नए कपड़े भद्दे दिखने लगते हैं। कपड़ा खराब हो जाए तो अफसोस भी होता है। ऐसे आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आज हम आपको बहुत ही आसान तरीके बताने वाले हैं, जिससे आप कपड़ों पर लगे होली के रंग को आसानी से हटा सकते हैं।
नींबू काफी फायदेमंद-
आपके कपड़ो पर से रंग हटाने के लिए नींबू काफी फायदेमंद माना जाता है। यह न सिर्फ किसी भी खाने को खट्टा करने में मददगार होता है। बल्कि विटामिन सी से भरपूर से भी भरपूर होता है। अगर आपके कपड़े पर होली का रंग लग गया है, तो इसे हटाने के लिए अपने ऊपर इस्तेमाल कर सकते हैं। पहले तो रंग लगे कपड़ों को एक बार पानी से साफ कर लें, फिर आधा बाल्टी गुनगुना पानी में इस साफ लगाकर साफ करें। अब जहां पर भी गुलाल का रंग दाग लगा है। आप चाहें तो थोड़ा सा बेकिंग सोडा भी नींबू के रस में मिला सकते हैं। अब बाल्टी में पानी भर कर इसमें भी बेकिंग सोडा और नींबू का रस मिक्स करें। फिर कपड़े को 20 मिनट तक डुबोकर रखें, फिर उसके बाद साफ करें।
एल्कोहल-
इसके साथ ही एल्कोहल भी कपड़ों पर से होली के रंग छुड़ाने में काम आ सकता है। गहरे रंग को आप इसकी मदद से आसानी से हटा सकते हैं। पहले कपड़े को हल्के गुनगुने पानी में डालकर अच्छी तरह साफ कर लें। अब कटोरी में दो से तीन चम्मच कोई भी एल्कोहल लें और उसमें एक चम्मच पानी मिक्स कर लें। अब इसे दाग वाली जगह पर लगाएं और रगड़ें, फिर थोड़ी देर छोड़ दें और सादे पानी से कपड़े को धो लें फर्क नजर आने लगेगा।
टूथपेस्ट-
टूथपेस्ट का इस्तेमाल करके भी अपने कपड़ों के दाग हटा सकते हैं। इसके लिए जिस जगह होली के रंग के दाग लगे हैं, वहां पर टूथपेस्ट लगाएं और इसे 15 मिनट के लिए छोड़ दें। अब रगड़कर अच्छे से कपड़े को साफ कर लें। ऐसा आप दो-तीन बार कर सकते हैं। इसे ट्राई करके आप होली के रंग, गुलाल के दाग कपड़ों से साफ हो जाएंगे। ध्यान रखने वाली बात यह है कि यह कपड़ों पर लगे हस्के दाग को साफ करने के लिए असरदार हो सकते हैं। लेकिन पूरा ही कपड़ा रंग से भरा हो, तो बेहतर होगा आप इसे इस्तेमाल ना करें।