सिरौली में महिला को गोली मारने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मास्टर माइंड सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। भतीजे ने ही चाची की नौकरी व संपत्ति हड़पने के लालच में अपनी पत्नी, ससुर व साढ़ू के साथ मिलकर फरवरी महीने में हत्या की साजिश रची थी। इसके लिए मध्यप्रदेश के दो शूटरों को एक लाख रुपए की सुपारी दी थी।
आपको बता दें कि यह घटना बीते 26 फरवरी की है जब शूटर महिला के घर पहुंचे थे। इस दौरान एक शूटर से मिसफायर होने पर दूसरे शूटर ने महिला को देशी कट्टे से गोली मार दी थी, इसमें महिला की जान बच गई थी। इसके पहले 26 फरवरी को दो अज्ञात व्यक्ति पानी पीने के बहाने कुंती के पास आए और जान से मारने की नीयत से गोली चलाकर भाग गए।
मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। विशेष टीम की जांच में यह निकलकर सामने आया कि घायल कुंती के भतीजे मनीष एवं उसकी पत्नी रेशमा द्वारा जमीन पैसे एवं नौकरी की लालच में साजिश रची गई थी। कुंती बाई शासकीय स्कूल कोथारी में चपरासी के पद पर पदस्थ हैं। जिसकी हत्या कर नौकरी एवं संपत्ति हड़पने की साजिश भतीजे व उसकी पत्नी ने रची थी।
मनीष ने अपने ससुर भुमसेन अगरिया को ये प्लान बताया फिर बाइक से अपने साढ़ू संतोष अगरिया के पास लेकर गया। आरोपी संतोष ने उसे कमलेश से मिलाया और एक लाख रुपए में कुंती बाई की हत्या करने का सौदा तय हुआ। इसके बाद संतोष ने कमलेश को देशी कट्टा व गोली दी और हत्या करने ग्राम सिरौली के साप्ताहिक बाजार के दिन को चुना गया।
घर पर अकेली उसकी चाची कुंती बाई से मनीष को पूछने के बहाने शूटर रुके और महुआ दारू पीने पानी और गिलास की मांग की और दोनों ने आंगन की कुर्सी पर बैठकर शराब पी। शूटरों द्वारा शराब पीने दोबारा पानी मांगने पर कुंती पानी लेने जा रही थी। इसी दौरान कमलेश ने अपने झोले से देशी कट्टा निकालकर फायर कर दिया लेकिन गोली नहीं चलने पर कमलेश से कट्टा छीनकर गुड्डा ने घर की परछी में जाकर कुंती को गोली मारी और दोनों घर के पीछे से भाग गए थे।
घटना के बाद महिला की मौत नहीं होने पर रेशमा ने दोबारा सुपारी दी थी। मनेन्द्रगढ़ की सिटी कोतवाली पुलिस ने इस मामले में मास्टरमाइंड भतीजे मनीष उसकी पत्नी रेशमा देवी के अलावा एमपी के उमरिया जिले के बकेली निवासी कमलेश सिंह शहडोल जिले के लसेनीपानी निवासी दल प्रताप सिंह, बहरीड़ोल निवासी संतोष अगरिया और अनूपपुर जिले के भुमसेेन अगरिया को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है ।