22 जनवरी को पूरे देश में आधे दिन की छुट्टी रहेगी. केंद्र सरकार द्वारा 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी का आदेश जारी किया गया है.इस दिन अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की जानी है. इस दिन होने वाले कार्यक्रम को लेकर लोगों की मांग थी की छुट्टी घोषित की जाए ताकि लोग इस दिन घर से भी कार्यक्रम को टीवी पर देख पाएं. जिसके बाद हीं इसको लेकर 22 जनवरी के दिन आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की गई है.
इस दिन छुट्टी को लेकर केंद्र सरकार ने पत्र जारी कर जानकारी दी है. पत्र में कहा गया है कि कर्मचारियों की भारी भावना और उनके अनुरोध के कारण केंद्र सरकार ने आधे दिन की छुट्टी का ऐलान किया है. इस अवसर पर पूरे भारत में सभी केंद्रीय सरकारी कार्यालयों, केंद्रीय संस्थानों और केंद्रीय औद्योगिक प्रतिष्ठानों में 22 जनवरी को दोपहर 2:30 बजे तक आधे दिन की छुट्टी रहेगी. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 22 जनवरी को दोपहर लगभग 12.30 बजे मुहूर्त होगा. इससे पहले पूजा विधि शुरू कर दी गई है.