नई दिल्ली/स्वराज टुडे: खुफिया विभाग में नौकरी पाने का सपना देख रहे हैं तो शानदार मौका सामने है. गृह मंत्रालय के अधीन आने वाले इंटेलिजेंस ब्यूरो के टेक्निकल विभाग में कंप्यूटर साइंस और इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी के पोस्ट पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है.
इस भर्ती के माध्यम से कुल 226 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इंटेलिजेंस ब्यूरो की तरफ से जारी इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 दिसबंर 2023 से जारी है. इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 12 जनवरी 2024 तक का समय दिया गया है. इसमें आवेदन फीस ऑनलाइन जमा करने की आखिरी तारीख 12 जनवरी 2024 है, जबकि चालान से फीस जमा करने की आखिरी तारीख 16 जनवरी 2024 है. इसमें आवेदन करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें.
IB ACIO Recruitment के लिए करें अप्लाई
- इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट mha.gov.in पर जाएं.
- वेबसाइट की होम पेज पर What’s New के लिंक पर .
- इसके बाद IB ACIO Assistant Central Intelligence Officer Grade II / Technical 2023 के लिंक पर .
- अगले पेज पर Registration Here के ऑप्शन पर जाएं.
- आगे मांगी गई डिटेल्स से रजिस्ट्रेशन कर लें.
- रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.
- आवेदन होन के बाद प्रिंट जरूर ले लें.
यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें.
इंटेलिजेंस ब्यूरो की तरफ से जारी इस वैकेंसी में सिर्फ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए फीस जमा करना जरूरी है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर के पद पर आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी और EWS वर्ग के युवाओं को 200 रुपए जमा करने होंगे. इसके अलावा एससी और एसटी के लिए फीस 100 रुपए हैं. वहीं, महिला उम्मीदवार भी 100 रुपए में आवेदन कर सकती हैं.
सैलरी डिटेल्स
इस वैकेंसी में योग्य उम्मीदवारों का सेलेक्शन GATE Score के आधार पर होगा. इसमें 1000 अंक गेट स्कोर से और 175 अंक इंटरव्यू के लिए हैं. सैलरी की डिटेल्स की बात करें तो सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को पे लेवल 7 के तहत सैलरी मिलेगी. इसमें 44,900 रुपए से 1,42.400 रुपए तक की सैलरी होगी. सैलरी के अलावा कई सरकारी भत्तों का लाभ भी मिलेगा.