भारत में कोका कोला ने उतारा अपना एल्कोहल ब्रांड, यहां जानें डिटेल
Coca Cola Liquor: हाल ही में कोका-कोला इंडिया ने घोषणा की है कि अब उसने एल्कोहल सेगमेंट में प्रवेश कर लिया है। कंपनी ने लेमन से बनी लेमन डू ड्रिंक और जापानी लिकर लॉन्च कर दी है। अभी कंपनी ने अपना यह नया प्रोडक्ट सिर्फ गोवा और महाराष्ट्र में ही लॉन्च किया है। लेकिन आने वाले दिनों में इसे देश भर के राज्यों में पहुंचा दिया जाएगा। फिलहाल कंपनी ने इसे पायलट टेस्टिंग की तरह शुरू किया है। कंपनी करीब 3 दशकों से भारत में बेवरेज की दुनिया में काम कर रही। कोका-कोला ने अब अल्कोहल ड्रिंक की दुनिया में एंट्री मारी है। लेमन डू ड्रिंक जापानी लीकर शोशु के कांबिनेशन से बनी है।
लेमन फ्लेवर्ड एल्कोहल क्या है?
भारत में इसे एक अलग ही फैक्ट्री में बनाया जाएगा और यह नींबू को निचोड़ कर उसे बबल और एल्कोहल के साथ मिक्स कर बनाया जाता है। अगर कंपनी के ड्रिंक की कीमत की बात की जाए तो गोवा और महाराष्ट्र में ढाई सौ एमएल के कैन की कीमत 230 रुपए रखी गई है। जापान में लेमन फ्लेवर्ड एल्कोहल लेमन बेवरेज 2018 में ही लॉन्च कर दी गई थी और मौजूदा समय में यह ड्रिंक चीन और फिलिपींस में भी मौजूद है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने तीसरी तिमाही में भारत में टॉप लाइन और वॉल्यूम के मामले में डबल डिजिट को में ग्रंथ की है।
ये भी पढ़ें- Business Idea: घर बैठे करना चाहते हैं कमाई? इस बिज़नेस से होगी अच्छी कमाई
कोका-कोला का पोर्टफोलियो-
अगर भारत में कोका-कोला के पोर्टफोलियो की बात की जाए तो कंपनी के बहुत से ब्रांड हैं। इनमें थम्स अप, कोका-कोला स्प्राइट, माजा मिनट मेड जैसे जूस और ऑनेस्टी भी कंपनी का ही एक ब्रांड है। वही जॉर्जिया और कोस्टा कॉफी भी कोका-कोला कंपनी के ब्रांड है। इंटरनेशनल स्पिरिट एंड वॉइस एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के मुताबिक, भारत का एल्कोहलिक बेवरेज का मार्केट अगले 5 सालों में करीब 64 डॉलर तक पहुंच सकता है। यह भारत को ग्लोबल मार्केट में पांचवा सबसे बड़ा देश बड़ा योगदान देने वाला देश है।