माननीय एनजीटी, शीर्ष अदालत और वायु गुणवत्ता आयोग द्वारा दिल्ली में प्रदुषण नियंत्रण हेतु दिशा निर्देश जारी कर कहा था
” दिल्ली की सड़को पर 10 साल पूरे कर चुके डीजल इंजन से चलने वाले वाहन और 15 साल पूरे कर चुके पैट्रोल/सीएनजी इंजन से चलने वाले वाहनों पर पाबन्दी” और जो वाहन मालिक/चालक इस दिशा निर्देश की अवहेलना करता पाया जाए उसे एनजीटी के दिशा निर्देश की अवेहलना मानते हुए एमसीडी/दिल्ली पुलिस जब्त कर उससे जुर्माने के रुप में रुपए 5000 और पार्किंग शुल्क जमा करवाकर छोड़ दिया जाए।
दिल्ली परिवहन आयुक्त ने किस आदेश/दिशा निर्देश पर एनजीटी के आदेश की अवहेलना करते पाए जाने वाले वाहनों को जब्त कर कर अपनी इच्छा के स्क्रैप डीलर से सीधा जब्त कर स्क्रैप करवा दिया, कृप्या उस आदेश/ दिशा निर्देश की फोटो कॉपी प्रदान की जाए।
परिवहन आयुक्त द्वारा जारी आदेश पर परिवहन विभाग की प्रवर्तन शाखा द्वारा 13670 वाहनों को एनजीटी के आदेश की अवहेलना के लिए जब्त किया गया,
इन जब्त वाहनों में से कितने वाहनों को परिवहन विभाग द्वारा छोड़ने के आदेश जारी किए गए,
परिवहन विभाग द्वारा वाहन छोड़ने के आदेश के बाद उनमें से कितने वाहन मालिकों को उनके वाहन वापिस प्राप्त हुए,
परिवहन विभाग द्वारा वाहन छोड़ने के आदेश पारित करने के बाद भी वाहन मालिक को वाहन सुपुर्द नही करने वालो के खिलाफ परिवहन विभाग द्वारा क्या कार्यवाही की गई उसकी फाइल की नोटिंग और आदेश की फोटोकापी प्रदान की जाए,
परिवहन विभाग द्वारा एनजीटी के आदेश की अवहेलना करने के लिए जब्त किए हैं वाहनों में से कितने वाहन मालिकों ने अपने वाहनों को स्क्रैप करने की इच्छा लिखित में जमा करवाई,
अपने वाहन स्क्रैप करवाने की इच्छा जमा करवाने वाले मालिको में से कितने वाहन मालिकों को उनके वाहनों के एवज में स्क्रैप कीमत प्रदान की गई, कृप्या उसकी प्रति प्रदान की जाए,
परिवहन विभाग द्वारा एनजीटी के दिशा निर्देश की अवेहलना करने पर परिवहन विभाग द्वारा जब्त वाहनों में से कितने वाहन मालिकों को उनके वाहनों के एवज में स्क्रैप कीमत प्रदान की जा चुकी है, कृप्या उसकी प्रति प्रदान की जाए,
परिवहन विभाग द्वारा एनजीटी के दिशा निर्देश की अवेहलना करने वाले जब्त वाहनों में से कितने वाहनों की स्क्रैप कीमत परिवहन आयुक्त के बैंक खाते में जमा हुई, कृप्या उसकी प्रति प्रदान की जाए,
किस नियम, कानून, आदेश, दिशा निर्देश के तहत दिल्ली परिवहन विभाग द्वारा जनता के एनजीटी के दिशा निर्देश की अवेहलना करने वाले वाहनों को अपनी इच्छा के वाहन स्क्रैप डीलर से स्क्रैप करवा दिया, कृप्या उस नियम, कानून, आदेश, दिशा निर्देश की फोटो कॉपी प्रदान की जाए,
प्रवर्तन शाखा द्वारा एनजीटी, उच्चतम न्यायालय के दिशा निर्देश का पालन नहीं करने वाले वाहनों को चालान कर जब्त किए गए वाहनों को जिला मजिस्ट्रेट द्वारा छोड़े जाने के आदेश पारित करने के बाद भी प्रवर्तन अधिकारी द्वारा वाहन मालिक को वाहन ना सुपुर्द करने/नही छोड़ने के लिए किस नियम/ अधिनियम और आदेश का पालन किया, उसकी फाइल नोटिंग/ प्रति प्रदान की जाए,
संजय बाटला