“”दिल्ली की सड़को पर प्रीमियम बस सेवा के तहत बसों को चलाने के लिए जारी हुआ गैजेट नोटिफिकेशन,””
अरविंद केजरीवाल की सबसे महत्वाकांक्षी योजनाओ में से एक थी ऐप बेस्ड प्रीमियम बस सेवा
प्रीमियम बस सेवा संचालन के लिए संचालक को एसी लग्जरी कोच बस जिसमें जीपीएस नेविगेशन, पैनिक बटन सिस्टम, वाईफाई जैसी आधुनिक सुविधा उपलब्ध होगी ही चलाने की इजाजत दी गई है।
प्रीमियम बस संचालक स्वयं बसों के रूट और किराया तय करेंगे पर किराया उन्हे एप पर प्रदर्शित करना होगा जिससे पैसेंजर को कोई दिक्कत नहीं हो, बस सचालक कभी भी किराया घटा या बड़ा सकता है इसकी उसको सरकार की तरफ़ से छूट है लेकिन इस नोटीफिकेशन के अनुसार वह सवारी से किराया डीटीसी के अधिकतम किराए के बराबर या उससे अधिक ले सकते है पर डीटीसी के किराए से कम नहीं। किराया केवल डिजिटल माध्यम से लिया जा सकेगा तथा नियम के अनुसार पहले से बुकिंग वाले यात्री को यात्रा की इजाजत होगी, किसी भी हालात में फिजिकल टिकट बस में देने की इजाजत नहीं दी गई है।
लाइसेंस धारक द्वारा यात्री की बुकिंग ले लेने के बाद यात्रा ट्रिप को रद्द करने की इजाजत भी नहीं है।
अब देखना यह होगा की :-
दिल्ली में महिला, मजदुर फ्री सेवा प्राप्त कर रहे हैं वहा कितने व्यवसाई ऐप बेस्ड प्रीमियम बस संचालन कर पाते हैं
या फिर इन व्यवसायियों के लिए
महिला, मजदुर फ्री सेवा बंद का आदेश आता है?
संजय बाटला