जहांगीरपुरी में श्रीमद् भागवत कथा से पहले निकाली गई कलश यात्रा
नई दिल्ली। जहांगीरपुरी इलाके के ई ब्लॉक में श्रीमद् भागवत कथा से पहले भव्य रूप में कलश यात्रा निकली गई। जिसमें बहुताय की संख्या में क्षेत्र के लोगों ने भाग लिया।
इस मौके पर छोटे लाल जी और गौरी शंकर माहौर ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान वर्षा का आयोजन श्री जय दुर्गा मंदिर समिति के द्वारा किया जा रहा है। आज 19 नवंबर से कथा का प्रारंभ हुआ है और यह कथा 26 नवंबर तक चलेगी। कथा के बाद भव्य रूप में भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। इस मौके पर कथा व्यास पंडित श्री बाबूलाल ने भक्तों को श्रीमद् भागवत के श्रवण के महत्व के बारे में विशेष रूप से जानकारी दी और कहा की जो भक्त सच्चे मन से प्रभु की आराधना करता है। प्रभु उसकी अवश्य ही सुनते हैं। इसलिए सभी भक्त सत्य का साथ दें और सच्चे मन से प्रभु की आराधना करें।
इस अवसर पर छोटेलाल, रामेश्वर, राम खिलाड़ी, गौरी शंकर माहौर, बलदेव वोहरा, विशंभर, बंगाली बाबू, किशोरी लाल, बृजमोहन, इंद्र कुमार, विजय बंगाली, महेश कुमार, सत्येंद्र कुमार, विनोद लखिया, विजेंद्र कुमार, शैलेंद्र कुमार, योगेश कुमार, राजपाल साहू, कुकना भाई, राजेश सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।
इस मौके पर गौरी शंकर माहौर ने कहा कि कथा में बताई गई बातों को अपने जीवन में सभी को उतरना चाहिए।
उन्होंने यह भी कहा कि कथा श्रवण मात्र से ही दुखों का नाश होता है। इसीलिए जहां पर भी कथा का आयोजन हो रहा हो। वहां पर समय निकालकर अवश्य ही जाएं। और कथा का श्रवण करें।
इस दौरान स्थानीय निवासियों ने जगह-जगह कलश यात्रा का भव्य रूप में स्वागत किया। साथ ही कलश यात्रा में आए हुए गणमान्य लोगों का समिति के पदाधिकारी ने जोरदार स्वागत भी किया। इस मौके पर कई लोगों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये।