NewsSports

Virat Kohli: वानखेड़े का ‘किंग’ हैं विराट, शानदार आंकड़े देख हो जाएंगे हैरान

भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड से भिड़ने वाली है यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 15 नवंबर यानी आज खेला जाएगा। वहीं वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय टीम के बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला जमकर बोलता है जिनके शानदार आंकड़े देख कीवी गेंदबाजों की जान हलक में अटक जाएंगी। वानखेड़े स्टेडियम में सबसे ज्यादा ODI रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज विराट कोहली है। ऐसे में अगर विराट कोहली को वानखेड़े का किंग कहा जाए तो यह गलत नहीं होगा।

विराट कोहली ने वानखेड़े स्टेडियम में सबसे ज्यादा वनडे इंटरनेशनल रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज है, इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड महान सचिन तेंदुलकर के नाम है उन्होंने इस मैदान पर महज 11 पारियों में 455 रन बनाए थे। वहीं अगर एक्टिव खिलाड़ी की बात की जाएं, तो इस मामले में वानखेड़े में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है। विराट ने अब तक वानखेडेे के मैदान में 7 परियोंं में लगभग 357 रन बना लिए हैं। इस मैदान में उनका औसत लगभग 59.50 का है। साथ ही विराट के बल्ले ने 1 शतक और 2 अर्धशतक भी लगाए है। विराट कोहली जी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं उसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़ी पारी देखने को मिल सकती हैं।

विराट तोड़ सकते हैं सचिन का रिकॉर्ड-

विराट कोहली महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं विराट ने वर्ल्ड कप 2023 में अब तक ना माचो में 594 रन बनाए हैं वह एक वर्ल्ड कप सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनेे के बेहद ही करीब है यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम 673 रनों से दर्ज है जो की उन्होंने साल 2003 में बनाया था विराट कोहली को इस रिकॉर्ड को तोड़नेों के लिए केवल 80 रनों की जरूरत है अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ वे 80 रन बना लेते हैं तो इस वर्ल्ड कप में उनके नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker