
एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सम्राट का कहना हैं की सरकार और CAQM ने हमारी विनती नहीं सुनी लेकिन दिवाली के मौके पर आज हमारी भगवान ने सुनी हैं और बारिश हो गई जिसकी वजह से दिल्ली एनसीआर में AQI 250 के आस पास ह तक आ गया कुछ एरिया में
संजय सम्राट ने मांग की हैं करी हैं की ग्रेप 3 और 4 स्टेज को तुरन्त आज बंद से किया जाए.
और तुरन्त इसके लिए आर्डर किये जाए.
जिस से BS 3/4 डीजल आल इंडिया टूरिस्ट परमिट की सभी टैक्सी(LMV 4 पहिये की गाडी )टेम्पो ट्रेवलर रोड पर बगैर किसी डर और टेंशन के चल सके को.
संजय सम्राट का कहना हैं की
दिल्ली सरकार एवं दिल्ली ट्रांसपोर्ट विभाग और CAQM वास्तव में प्रदूषण के नाम पर टूरिस्ट टैक्सी (LMV 4 पहिये की गाडी )और टेम्पो ट्रेवलर के मालिकों को ही टारगेट कर रही है, और जान भुजकर हमारी डीजल BS 3/4 आल इंडिया टूरिस्ट परमिट की टैक्सी (LMV 4 पहिये की गाडी ) टेम्पो ट्रेवलर को दिल्ली एनसीआर मे बंद करा जा रहा हैं और इन गाड़ियों का 20 हजार रुपए तक का जुर्माना भी किया जा रहा हैं.
क्योंकि दिल्ली सरकार के आदेश पर मौसम सही होने पर भी इनफ़ोर्समेंट विभाग और ट्रैफिक पुलिस हमारे लोगों के अलावा दिल्ली एनसीआर के लोगों का 20 हजार का जुर्माना कर रही हैं. इसलिए यें आर्डर तुरन्त निकालने चाहिए क्योंकि दुसरे राज्यों से आने वाली गाडी मालिकों में भय का माहौल हैं.
संजय सम्राट ने एक और मांग करी हैं CAQM के चेयरमैन और केंद्रीय और दिल्ली के पर्यावरण मंत्री और मुख्यमंत्री दिल्ली से की हमारी BS 3/4 डीजल आल इंडिया टूरिस्ट परमिट की सभी टैक्सी(LMV 4 पहिये की गाडी )टेम्पो ट्रेवलर को ग्रेड रिस्पांस एक्शन प्लान फॉर एनसीआर के ग्रेप स्टेज से परमानेंट बाहर रखा जाए .क्योंकि हमारी आल इंडिया टूरिस्ट परमिट की टैक्सी (LMV 4 पहिये की गाडी ) और टेम्पो ट्रेवलर ज्यादातर दिल्ली से बाहर दुसरे राज्यों मे टूर पर चली जाती हैं.
वैसे भी डीजल BS 4 बसों को और टेम्पो ट्रेवलर (6 पहिये की गाडी ) को कमिसन फॉर एयर क्वाल्टी मनेजमेंट ने ग्रेडड रिस्पांस एक्शन प्लान फॉर एनसीआर से ग्रेप सिस्टम से किसी भी स्टेज में नहीं रखा और उनको दिल्ली एनसीआर में सवारी या पर्यटको को छोड़ने और पिक उप करने की इज्जाजत दी हुई हैं उसी तरह हम डीजल की BS 3/4 टैक्सी और टेम्पो ट्रेवलर (LMV 4 पहिये की गाडी )को इज्जाजत दिलवाई जाये और ग्रेडड सिस्टम से बाहर करवाया जाए और इन गाड़ियों की जितनी लाइफ हैं उतनी उन्हें चलने की इज्जाजत दिलवाई जाए. क्योंकि यें भारत के करोडो लोगो की रोजी रोटी का सवाल है.
संजय सम्राट
अध्यक्ष
दिल्ली टैक्सी एंड टूरिस्ट ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन.