DevelopmentIndiaNews
नरेंद्र मोदी के कार्य कुशल नेतृत्व में देश का इंफ्रास्ट्रक्चर नई बुलंदियों को छू रहा है।
दिल्ली से अमृतसर सिर्फ 40 मिनट में, सिर्फ दृढ़ संकल्प और मोदी सोच का नतीजा
भारत में परिवहन क्षेत्र में नई टेक्नोलॉजी का आगमन होने जा रहा है जिसके शुरू हो जाने से
**प्रदुषण में कमी आएगी,
**सड़को पर वाहनों का दवाब भी कम होगा और
**सफ़र में बेहतरीन तेजी आएगी
भारत में इस नई टेक्नोलॉजी का आगमन ड्यूरेशन कंपनी टेक्नोलॉजी दिल्ली से अमृतसर के लिए हाई स्पीड स्काई हवाई बस लगाने की योजना बना रही हैं। इस हाई स्पीड स्काई हवाई बस के शुरू होते ही दिल्ली से अमृतसर पहुंचने मे केवल 40 मिनट लगेंगे।
इस टेक्नोलॉजी के भारत में आने से परिवहन क्षेत्र में अदभुत बदलाव के साथ तेज़ी भी देखने को मिलेगी और इसकी लागत मेट्रो से भी काफी कम है।