बिहार विकास मंच के अध्यक्ष बिरेन्द्र कुमार चतुर्वेदी ने बिहार वासियों के महापर्व छठ पूजा पर 19 नवम्बर, 2023 को शराब की दुकान बन्द करने (ड्राई डे) घोषित करने की माँग दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल से करते हुए कहा कि यदि बिहार एवं पूर्वाचंल के महापर्व छठ पूजा पर ड्राई डे घोषित करें ताकि लोग अपना महापर्व सही तरीके से मना सकें। महासचिव डॉ. नम्रता शाही ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल सिर्फ दिखावटी बिहार वासियों के हमददर्घ न बनें। ड्राई डे घोषित करके हमदर्दी दिखायें। रूचि पाण्डेय ने कहा कि यदि तीन दिन के अन्दर यदि ड्राई डे घोषित करने की मांग पूरा नहीं करेंगे केजरीवाल तो पूरी दिल्ली में आम आदमी पार्टी और केजरीवाल का विराध किया जायेगा ।
प्रेस सचिव