यूं तो इंटरनेट की दुनिया में आए दिन तरह-तरह के वीडियोज वायरल होते रहते हैं, जिन्हें लोगों द्वारा पसंद किया जाता है। लेकिन जरुरी नहीं कि हर बार यहां ऐसे वीडियो हमें देखने को मिले जो सिर्फ हमारा मनोरंजन करे। कई बार कुछ वीडियो ऐसे भी सामने आ जाते हैं जो हमें दिलचस्प जानकारी देते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बताया गया फोन में पैसे रखना कितना खतरनाक है।
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि भारतीय लोग काफी ज्यादा जुगाडू होते हैं, वो अपने हिसाब से कम खर्च में अपना काम निकाल लेते हैं, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि कुछ जुगाड़ लोगों पर भारी पड़ जाते हैं। ऐसा ही एक जुगाड़ है फोन कवर के पीछे पैसे रखने वाला। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो इसे तुरंत बंद कर दें, वरना ये आदत आपकी मौत की वजह बन सकती है।
इसी से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद आप भी इस आदत को छोड़ देंगे.वायरल हो रहे वीडियो में बताया गया है कि फोन का प्रोसेसर फुल स्पीड से जब काम करता है तो हमारा फोन गर्म हो जाता है। जिस कारण हीट पैदा होती है, ये हीट इतनी ज्यादा खतरनाक होती है कि जिससे आपके फोन में आराम से आग लग सकती है। इसके पीछे वीडियो में कारण ये बताया गया कि नोट को बनाने के लिए कागज के अलावा कई तरह के केमिकल का भी इस्तेमाल किया जाता है। और इन्हीं केमिकल्स की वजह से आग लगने का खतरा रहता है।
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर anamikaversatile नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है, जिसे खबर लिखे जाने तक तीन लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कमेंट कर इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं।