बुलेट ट्रेन की तरह भागने वाली कंपनी ने 6 महीने में पैसा किया डबल, करोड़ों रुपये के काम को लेकर आई गुड न्यूज
Railway Share: जिस एक रेलवे स्टॉक (Railway Stock) ने पिछले 6 महीने से शेयर बाजार में गदर मचा कर रखा है उसको लेकर बड़ी खबर आई है। हम बात कर रहे हैं रेल विकास निगम (Rail Vikas Nigam) की।
Multibagger Stock: जिस एक रेलवे स्टॉक (Railway Stock) ने पिछले 6 महीने से शेयर बाजार में गदर मचा कर रखा है उसको लेकर बड़ी खबर आई है। हम बात कर रहे हैं रेल विकास निगम (Rail Vikas Nigam) की। कंपनी के शेयरों की कीमतों में पिछले 6 महीने के दौरान 100 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। बता दें, बुधवार को कंपनी से जुड़ी एक गुड न्यूज बाहर आई है।
क्या है वो खबर?
कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में बताया है कि नॉर्थ ईस्ट फ्रंटईयर रेलवे के एक प्रोजेक्ट के लिए उन्होंने सबसे कम बोली लगाई है। कंपनी को यह काम अवार्ड होने के बाद 365 दिन के अंदर पूरा करना होगा। रेलवे से जुड़े इस प्रोजेक्ट की वैल्यू 28 करोड़ 73 लाख रुपये आंकी गई है। बता दें, रेल विकास निगम के पास इस साल कई बड़े प्रोजेक्ट आए हैं। जिसकी वजह से यह रेलवे स्टॉक, शेयर बाजार में बुलिश नजर आ रहा है।
शेयर बाजार में दमदार प्रदर्शन
पिछले एक महीने के दौरान शेयर मुनाफा वसूली का शिकार हुआ है। लेकिन इसके बावजूद पोजीशनल निवेशकों का रिटर्न बीते 6 महीने में 124 प्रतिशत के आस-पास रहा है। जोकि शानदार है। वहीं, साल 2023 में रेल विकास निगम के शेयरों की कीमतों में 140 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। बता दें, इस मल्टीबैगर रेलवे स्टॉक का भाव बीते एक साल में करीब 350 प्रतिशत बढ़ा है।