चुनाव ड्यूटी तैनात कर्मचारी समय से पोलिंग बूथ पर पहुंच सकें. दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने एक्स पोस्ट में बताया है कि शनिवार को मतदान की वजह से मेट्रो ट्रेन की सेवाएं सुबह चार बजे से शुरू हो जाएंगी. ताकि चुनाव ड्यूटी के लिए तैनात सभी कर्मचारी इस सुविधा का लाभ उठाकर समय से अपने-अपने कार्यस्थल पर पहुंच सकें. सुबह चार बजे से चलेंगी मेट्रो दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर ट्रेनें सुबह चार बजे से 6 बजे तक 30 मिनट के अंतराल पर चलेंगी. उसके बाद पूरे दिन सामान्य मेट्रो ट्रेन आम दिनों की तरह संचालित होंगी. दिल्ली मेट्रो प्रशासन ने लोगों से बदले टाइम टेबल के हिसाब से 25 मई को अपनी यात्रा निर्धारित करने की अपील की है. मतदान पूरा होने तक दिखेगा ड्राई डे का असर दिल्ली लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखते हुए दिल्ली में दो दिन के लिए शराब की दुकान बंद रखने (ड्राई डे) का आदेश मतदान समाप्त होने तक प्रभावी रहेगी. शराब की दुकानों 23 मई को चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद से यानी शाम 6 बजे से ही बंद हैं. 25 मई को मतदान पूरे होने तक गाजियाबाद बॉर्डर से 100 मीटर की दूरी तक सभी शराब की दुकान बंद रहेंगी. दिल्ली के बाजार भी रहेंगे बंद दरअसल, दिल्ली में लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 25 मई को लोग वोट डालेंगे. मतदान के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें. वहीं, दिल्ली सीटीआई ने भी 700 बाजारों को बंद रखने का फैसला लिया है. दुकान खोलने पर वहां कार्यरत कर्मचारियों को सीटीआई ने सवेतन अवकाश देने की अपील की है. दिल्ली सीटीआई चेयरमैन बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल के अनुसार 25 मई को दिल्ली के सभी बाजार बंद रहेंगे.
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.
Related Articles
दिल्ली परिवहन विभाग के विशेष आयुक्त द्वारा पद के बल का दुरूपयोग कर प्रदुषण के नाम पर जनता के वाहनों को जबरदस्ती उठवा कर अपने प्रिय वाहन स्क्रैप डीलरो को स्क्रैप के नाम से सोपा गया था, क्या वह उन वाहनों के स्क्रैप होने का सबूत जनता को देंगे या बस कागज में करवा दिए स्क्रैप, बड़ा सवाल ?
May 29, 2024
यह भी जांचें
Close