रोड नंबर 57 कृष्णा नगर रेड लाइट पर बड़ी समस्या है जिसके कारण यहां बहुत ज्यादा जाम लगता रहता है। इस रेड लाइट से 60 फुटा रोड विश्वास नगर की और जाने वाले लोग जा नहीं पाते क्योंकि रोड नंबर 57 पर आने जाने वाला ट्रैफिक पूरी सड़क पर फैल कर उन्हे आने का रास्ता नही देते जिस वजह से ट्रैफिक पुलिस के जवानों को भी घंटो लग जाते है जाम खुलवाने के लिए
समस्या का समाधान :- कृष्णा नगर रेड लाइट 60 फुटा रोड विश्वास नगर के बीच जर्सी बैरियर लगवा दिए जाए जिससे रोड नम्बर 57 पर खड़े वाहन रोड नम्बर 60 से आने वाले वाहनों का रास्ता नही रोक पायेंगे। इस समस्या के समाधान हेतु इस क्षेत्र यहां के यातायात एसीपी उधम सिंह थाना फर्श बाजार शाहदरा सर्कल से भी बात कर जल्द समाधान के लिए प्रार्थना की है और उन्होंने हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया है। एसीपी साहब की कार्यशैली बहुत अच्छी लगी क्योंकि वह ट्रैफिक की हर छोटी बड़ी समस्या की गंभीरता को समझते हुए उसके समाधान का तत्काल प्रयास कर जनता को जाम मुक्त और सुरक्षित सड़के उपल्ब्ध करवाने के लिए प्रयत्नशील रहते हैं।
जगमोहन सिंह ओमनी रोड सेफ्टी फाउंडेशन,