लघु उद्योग भारती दिल्ली में संपन्न हुए अंतरराष्ट्रीय फेडरेशन ऑफ़ इलेक्ट्रिक व्हीकल संगठन की जनरल बॉडी बैठक में ई.वी. को पीएम मोदी की इच्छा अनुसार तेजी प्रदान करने में आने वाली समस्याओं और उनके समाधानों पर चर्चा की गई। डॉ. एसके सरोज द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपस्थित सवाददाताओ के समक्ष उजागर किया और बताया अंतरराष्ट्रीय फेडरेशन इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र में निरंतर सरकार को मदद और सरकार से मदद प्राप्त कर इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र में जुडे व्यवसायियों को दे/ दिलवा रहा है। संपन्न हुई इस एक दिवसीय कॉन्फ्रेंस में इलेक्ट्रिक व्हीकल के क्षेत्र में काफी बड़ी-बड़ी कंपनियों ने हिस्सा लिया जिसमें मुख्य रूप से डीएनए टेक्नोलॉजी नोएडा, संपूर्ण टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर और सिग्नल इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड मौजूद रहे। फेडरेशन ने अपने सदस्यों को सम्मानित भी किया जिन्होंने ई. वी.के क्षेत्र में अच्छे कार्य करके दिखाए, जिसमें दीपक वाधवा को इंटरनेशनल वाइस प्रेसिडेंट, शिप्रा कपूर को प्रेसिडेंट आरटीओ और स्टेट अप्रूवल, प्रेम सचदेवा को रीसाइक्लिंग एंड वेस्ट मैनेजमेंट प्रेसिडेंट, मनीराम को प्रेसिडेंट राजस्थान, संजय बाटला को प्रेसिडेंट मीडिया, रामेंद्र दीक्षित को सचिव मीडिया के पद से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के चीफ गेस्ट श्री जनक भाटिया जो लघु उद्योग भारती के टेक्निकल कमेटी के हेड है द्वारा आई.एफ.ई.वी.ए. के सदस्यों को विश्वास दिलाया गया कि वह सरकार के साथ निरंतर संपर्क में है और एमएसएमई से सम्बंधित समस्याओ के निवारण हेतु सरकार पर लगातार दबाव बनाते रहते हैं और आगे भी बनाएंगे। कार्यक्रम में लगभग 100 के आसपास इंडस्ट्री के लोग और 50 से भी अधिक सदस्य ऑनलाइन जुड़े हुए थे और उन सभी ने भी अपने-अपने महत्वपूर्ण सुझाव इस जनरल बॉडी मीटिंग में दिए। इस संपन्न कांफ्रेंस में फैडरेशन से जुड़े सदस्यों के हित को ध्यान में रखते हुए 2 (दो) महत्वपूर्ण अनुबंध भी किए गए जिसमें फेडरेशन ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल संगठन ने हैदराबाद की कंपनी रिकॉर्डेंट के साथ अनुबंध साइन किया। आपको यह बता दे रिकॉर्डेन्ट भारत की पहली कंपनी है जो क्रेडिट पॉलिसी और पेमेंट रिकवरी मॉड्यूल पर ऑटोमेशन सॉफ्टवेयर के द्वारा बिजनेस में व्यवसायियों को सहायता प्रदान करती हैं। इस संस्था के सीईओ विनी पेट्रो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया की उनकी कम्पनी सॉफ्टवेयर की मदद से छोटे- मध्यम और बड़े सभी श्रेणी के उद्यमियों को उनकी पेमेंट लेने देने से जुड़ी सभी समस्याएं के निवारण/समाप्त करने में मदद करते हैं। विनी पेट्रो द्वारा इस कांफ्रेंस में पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन भी दिया गया और सॉफ्टवेयर की विस्तार पूर्वक जानकारी साझा की। इस समारोह मे दूसरा महत्वपूर्ण अनुबंध इंटरनेशनल बिजनेस स्टार्टअप एंड एंटरप्रेन्योरशिप संगठन के साथ फेडरेशन ऑफ़ इलेक्ट्रिक व्हीकल संगठन ने साइन किया। इंटरनेशनल बिजनेस स्टार्टअप के अध्यक्ष अंशुमन सिंह ने प्रेस को बताया उनका संगठन भारत का पहला ऐसा संगठन है जो छात्रों को स्किल एंटरप्रेन्योरशिप की माइंडसेट की ट्रेनिंग देता है और ज्यादा से ज्यादा छात्रों को एंटरप्रेन्योरशिप की तरफ बढ़ावा देने में और स्टार्टअप पर जोर देने में अपना पूरा सहयोग देश और समाज को दे रहे हैं और साथ ही बताया की अब तक उनके द्वारा 5 लाख बच्चों को इंजीनियरिंग कॉलेज में जाकर एंटरप्रेन्योरशिप माइंड सेट ट्रांसफॉर्मेशन की ट्रेनिंग दे चुके है। फेडरेशन उम्मीद करता है की फेडरेशन अंशुमान के साथ मिलकर छात्रों और युवाओं का भविष्य संवारने में एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकता है। फेडरेशन द्वारा सभी सदस्यों को विश्वास दिलाया गया की फेडरेशन इलेक्ट्रिक व्हीकल के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगा और अपने हर एक सदस्य के बिजनेस को भी आगे बढ़ाने में पूरा-पूरा सहयोग देगा।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.
Related Articles
दिल्ली परिवहन विभाग के विशेष आयुक्त द्वारा पद के बल का दुरूपयोग कर प्रदुषण के नाम पर जनता के वाहनों को जबरदस्ती उठवा कर अपने प्रिय वाहन स्क्रैप डीलरो को स्क्रैप के नाम से सोपा गया था, क्या वह उन वाहनों के स्क्रैप होने का सबूत जनता को देंगे या बस कागज में करवा दिए स्क्रैप, बड़ा सवाल ?
May 29, 2024