कही सिर्फ अपनी बिक्री बड़ाने के लिए टाटा अधिकृत डीलर आपकों बेच ना दे ऐसा वाहन जिसको खरीद कर भी आप ना करवा पाए पंजीकृत
टाटा द्वारा निर्मित वाहनों को खरीदने से पहले पूरी तरह संतुष्टि/ जांच पड़ताल कर ले की वह वाहन आपके जरुरत वाले राज्य में पंजीकृत हो जाएगा।
यह हम आप को इसलिए बता रहे हैं की बहुत से वाहन मालिकों ने थोड़े से पैसों की बचत के लालच में आकर दिल्ली से बाहर अधिकृत टाटा मोटर्स के डीलर से बसे खरीदी और उस राज्य से दिल्ली के लिए टेंपरेरी पंजीकरण लेकर दिल्ली पहुंचे और जब दिल्ली में उन बसों के पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू की तब पता चला की उन बसों का दिल्ली में पंजीकरण नही हो सकता।
पूरी जानकारी प्राप्त करने पर परिवहन विभाग दिल्ली से पता चला की दिल्ली में किसी भी श्रेणी के वाहनों के पंजीकरण के लिए दिल्ली परिवहन विभाग द्वारा माडल अप्रूवल होना आवश्यक है और टाटा मोटर्स के ऐसे बहुत से वाहन है जिनका टाटा मोटर्स द्वारा दिल्ली परिवहन विभाग द्वारा माडल अप्रूवल नही लिया गया है और इस कारण
“किसी अन्य राज्य से दिल्ली में पंजीकरण की इच्छा रखने वाले वाहन मालिक को नया या पुराना टाटा मोटर्स का वाहन खरीदने से पहले सावधानी बरतनी होगी वरना होना पड़ेगा परेशान और खाना पड़ेगा नुकसान
एक वाहन मालिक द्वारा दिल्ली से बाहर के टाटा अधिकृत डीलर से खरीदी गई 4 नई बसों के बारे में पिछले 45 दिनों से सुचित कर माडल अप्रूवल की प्रार्थना/ मांग कर रहा है, पर टाटा मोटर्स को कोई चिन्ता नहीं है उस वाहन मालिक की और डीलर जिसने दिल्ली के अस्थाई पंजीकरण करवा कर दिया पूर्ण रूप से दिल्ली में पंजीकरण को लेकर मुकर गया, कही ऐसा ना हो की दिल्ली के अन्य वाहन मालिको को भी ऐसे ही परेशानी उठानी पड़े इसलिए अभी इसी पल से हो जाए सावधान और सचेत *”टाटा मोटर्स के किसी भी वाहन को खरीदने से पहले उसका दिल्ली माडल अप्रूवल की प्रति डीलर से अवश्य साथ में प्राप्त करे
यह मुद्दा सीधे तौर पर टाटा मोटर्स और उसके द्वारा अधिकृत डीलर्स से सम्बंधित है। आप सभी यह सोच रहे हैं की किसी भी वाहन को भारत देश में बेचने से पहले चारो टेस्ट लेब में से किसी एक टेस्टिंग लेब द्वारा माडल अप्रूवल प्रमाणपत्र प्राप्त करना आवश्यक है जो टाटा मोटर्स द्वारा भी लिया जाता हैं पर उस वाहन माडल के वाहन को दिल्ली में पंजीकृत करवाने के लिए दिल्ली परिवहन विभाग द्वारा राज्य मॉडल अप्रोवल की जरूरत रखी हुई है। बाहरी राज्यों में टाटा मोटर्स के अधिकृत डीलर अपनी सेल बढाने के लिए बिना यह जांच किए की इस मॉडल के वाहन के लिए दिल्ली से मॉडल अप्रूवल प्रमाणपत्र जारी है या नहीं ऐसे वाहन दिल्ली के वाहन मालिको को बेच रहे हैं जिसका माडल अप्रूवल दिल्ली परिवहन विभाग द्वारा जारी नही हुआ होता और दिल्ली राज्य मॉडल अप्रूवल के लिए अप्लाई करने का काम टाटा मोटर्स का है ना कि डीलर का यह कहना है दिल्ली के अधिकृत डीलर्स का । इस विषय को आप सब तक पहुंचाने का मुख्य कारण है की टाटा मोटर्स को इस मामले की जानकारी वाहन खरीदने वाले की तरफ़ से भेजे 45 दिन से अधिक हो चुके हैं पर आज की तारीख तक टाटा मोटर्स द्वारा दिल्ली परिवहन विभाग में अपने उस माडल की बस जिसकी कीमत वह प्राप्त कर चुका है की अप्रूवल की कार्यवाही भी शुरु नही की यानी दस्तावेज़ नही भेजे
अब आप बताए क्या यह टाटा मोटर्स और उसके अधिकृत डीलर की गलती है या नहीं और यह दिल्ली के वाहन मालिको के साथ धोखा नही?
संजय बाटला