परिवहन विशेष। एसडी सेठी। भारत समेत एशिया के पहले महिला पुलिस स्टेशन को 50 साल हो गए हैं।पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने केरल के कोझिकोड (वनीथा )में देश के पहले महिला पुलिस थाने का उद्घाटन 23 अक्टूबर, 1973 को किया था। कोझिकोड वनीथा के इस महिला पुलिस स्टेशन की ‘स्वर्ण जयंती’ मनाई जा रही है। इस मौके पर 16 से 27 अक्टूबर तक कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।16 अक्टूबर स्वर्ण जयंती उदघाटन अवसर पर कोझिकोड सिटी की 50 महिला पुलिस कर्मियों ने अपने बाल कटवाकर और कोट्टायम स्थित महिलाओ ओर शिशुओ के अस्पतल में कैंसर रोगियों के लिए रक्त दान कर समारोह का आगाज किया गया। 18 को’ पोलिसुम कुटयोलुम’ नाम से छोटे-छोटे बच्चों को वनिथा महिला पुलिस स्टेशन को अंदर से देखने और पुलिस अफसरों से बात करने के अलावा गीत, कविता करने का मौका दिया गया। 20 अक्टूबर को सैंकडों की संख्या में महिला पुलिस कर्मियों ने नशे के खिलाफ बाईक रैली निकाली। यह बाईक रैली वेल्लयिल बीच से शुरू कर कोझिकोड टीम थाना, जन मैत्री अपना – कोझिकोड सिटी से घूमकर वापिस वनीथा महिला पुलिस थाने पर आकर डीआईजी एवं कोझिकोड पुलिस कमिश्नर राजपाल मीणा की निगरानी में समापन हुई। इसी दिन शाम को कारप्परम्प में महिला पुलिस कर्मियो के (क्रिकेट मैच) का भी उद्घाटन एसीपी सुदर्शन द्वारा किया गया। इसी क्रम में 21 अक्टूबर को कोझिकोड गौकुलम माॅल में वनीथा महिला पुलिस टीम द्वारा सेल्फ डिफेंस का प्रदर्शन किया गया। इसके अलावा करीब 50 महिला पुलिस कर्मियों ने मेगा-तिरूवातिरा का प्रदर्शन किया। वहीं बाद में महिला पुलिस कर्मियों द्वारा कलरी-प्पयट्ट का भी प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम के तहत रात 10 बजे से 12 बजे तक महिला पुलिस कर्मियों द्वारा’ (नाईट वाॅक’ )का भी अभियान चलाया। इस निर्भरभयम’ – रात्री नटत्तम में कलक्टर टेप्यूटो ने भी भाग लिया ।इस मौके पर सिनेमा अभिनेत्री सुरभि लक्ष्मी भी मौजूद थी। 12 दिन तक चले ‘महिला थाने के स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर 22 अक्टूबर को महिला पुलिस कर्मियों ने मिलकर पुलिस स्टेशन के अंदर और बाहर की सफाई भी की। अगले दिन कोझिकोड सिटी के सभी महिला पुलिस कर्मियों को कम्यूनिकेशन स्किल पर डां अब्दुल गफूर ने अवेयरनेस पर लेक्चर दिया। 23 से लेकर समापन दिवस, 27 अक्टूबर तक सेमिनार, समेत वनीथा थाने की हेड तुलसी समेत तमाम महिला स्टाफ को कोझिकोड की डीसी केई बैजू कमिश्नर राजपाल मीणा के अध्यक्षीय भाषण के बाद सम्मानित किया गया। वहीं 25-,26-,27 अक्टूबर को स्वर्ण जयंती का मेगा कार्यक्रम हुआ। इसमें जस्टिस आर एल बैजू भी शामिल रहे। इसके अलावा केरल के मंत्री मुहम्मद रियास ने वूमैन सेफ्टी एक्स्पो 2023 का भी उद्घाटन किया। अंत में 27 अक्टूबर को मंत्री मुहम्मद रियास द्वारा ही महिला थाने के स्वर्ण जयंती कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई।