वनडे क्रिकेट: इन दिनों दुनिया के हर एक कोने में कोई न कोई क्रिकेट टूर्नामेंट खेला जा रहा है और ऐसे ही दुनिया का एक कोना है ऑस्ट्रेलिया, जी हाँ वही ऑस्ट्रेलिया जिसे क्रिकेट की दुनिया कआ बेताज बादशाह कहा जाता है।ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास मौजूदा समय में क्रिकेट की हर एक ट्रॉफी है फिर चाहे वो वनडे वर्ल्डकप हो या फिर टी 20 वर्ल्डकप इसके अलावा भी इस टीम ने चैंपियन ट्रॉफी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन शिप को भी अपने नाम की है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम की इस अपार सफलता का श्रेय उनके खिलाड़ियों के साथ साथ उनके क्रिकेट बोर्ड और डोमेस्टिक क्रिकेट स्ट्रक्चर को भी दिया जाता है। मौजूदा समय में भी ऑस्ट्रेलिया में उनका घरेलू वनडे टूर्नामेंट ‘द मार्श कप’ खेला जा रहा है और इस टूर्नामेंट का हर एक मैच बहुत ही रोमांचक साबित हो रहा है। आज खेले गए एक मुकाबले में वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे अधिक रन बने हैं।
पहली पारी में बना 435 रनों का पहाड़
तस्मानिया की बैटिंग
ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा ‘द मार्श कप’ अपने चरम पर है और इस टूर्नामेंट का हर एक मैच बहुत ही रोमांचक हो रहा है। आज एडिलेड के मैदान में खेले जा रहे साउथ ऑस्ट्रेलिया और तस्मानिया के मैच भी इस टूर्नामेंट के बाकी मैचों की तरह बहुत ही रोमांचक साबित हुआ। इस मैच में साउथ ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी तस्मानिया की टीम की टीम ने पहली ही गेंद से आक्रमक रवैये को अपनाने का विचार किया और टीम के लगभग हर एक बल्लेबाज ने बहुत ही शानदार बल्लेबाजी भी की। तस्मानिया की टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 435 रन बनाए।
रन चेस में असफल हुई साउथ ऑस्ट्रेलिया की टीम
साउथ ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग
436 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ ऑस्ट्रेलिया की टीम की शुरुआत भी बहुत ही शानदार रही और टीम ने पहले विकेट के लिए 11.4 ओवर में 172 रनों की साझेदारी की। विकेट गिरने के बाद भी साउथ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने अपने इरादों को नहीं बदला और आक्रमक बल्लेबाजी को जारी रखा।
लेकिन किसी भी पारी को संतुलित करने के लिए आक्रमकता के साथ साथ संयम भी जरूरी होता है और साउथ ऑस्ट्रेलिया की टीम इसी संयम को भुनाने में असफल रही। साउथ ऑस्ट्रेलिया की टीम इस रन चेज में असफल साबित हुई और पूरी टीम 46.4 ओवेरों में 398 रनों पर ऑलआउट हो गई।तस्मानिया की टीम ने इस मैच में 37 रनों की महत्वपूर्ण जीत दर्ज की है।