YouTube Live : दिव्यांग बच्चों की दिव्यांगता स्क्रीनिंग एवं नियमित उपस्थिति
यूट्यूब सेशन- आज दिनांक 28 अक्टूबर 2023 सुबह 10:30 से 11:30 बजे तक यू-ट्यूब सेशन का आयोजन, अभी जुड़ें इस डायरेक्ट लिंक से
समस्त BSA/DC (IE)/BEO/प्रधानाध्यापक एवं Special Educators/Physiotherapist
तत्काल ध्यान अपेक्षित
➡️ राज्य परियोजना कार्यालय के कार्यालय ज्ञाप सं० 9220 दिनांक 19 अक्टूबर, 2023 द्वारा खंड शिक्षा अधिकारियों, परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों, स्पेशल एजुकेटर्स, एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की वार्डन को दिव्यांग बच्चों की स्क्रीनिंग तथा नियमित उपस्थिति के सम्बन्ध में प्रेरित/उन्मुखीकृत करने के उद्देश्य से अति महत्वपूर्ण यूट्यूब सेशन का आयोजन किया जा रहा है। यूट्यूब सेसन का लिंक निम्नलिखित है:-
➡️ दिनांक : 28 अक्तूबर, 2023
➡️ समय : 10:30 AM – 11:30 AM
➡️ मीटिंग को ज्वाइन करने के लिए नीचे दी हुई लिंक पर क्लिक करें। 👇👇👇
https://youtube.com/live/7zXL4GXpkZU?feature=share
➡️ यूट्यूब सेशन में समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक (समेकित शिक्षा), खण्ड शिक्षा अधिकारी, स्पेशल एजुकेटर्स/फिजियोथेरेपिस्ट, नोडल टीचर्स/प्रधानाध्यापकों एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की वार्डन द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। इस संदेश को प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों के समस्त ग्रुपों में भेज दिया जाए ताकि अधिक से अधिक लोग इस ऑनलाइन गोष्ठी में जुड़ सकें। तत्सम्बन्धी आदेश संलग्न है।
आज्ञा से,
महानिदेशक (स्कूल शिक्षा)