₹59 पर लिस्ट हुआ IPO, निवेशकों की हुई चांदी, पहले दिन ही 23% का फायदा
Stock Market: प्लाडा इंफोटेक (Plada Infotech IPO) की शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री हुई है। कंपनी के शेयर एनएसई एसएमई (NSE SME) में 22.9 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 59 रुपये पर लिस्ट हुआ।

प्लाडा इंफोटेक (Plada Infotech IPO) की शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री हुई है। कंपनी के शेयर एनएसई एसएमई (NSE SME) में 22.9 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 59 रुपये पर लिस्ट हुआ। जिस वजह से आईपीओ पर दांव लगाने वाले निवेशकों को पहले दिन ही तगड़ा फायदा हो गया है। कंपनी का इंट्रा-डे हाई 60 रुपये प्रति शेयर है। बता दें, प्लाडा इंफोटेक के आईपीओ का प्राइस बैंड 48 रुपये प्रति शेयर था।
धमाकेदार लिस्टिंग (Plada Infotech Listing) के बाद प्लाडा इंफोटेक मुनाफा वसूली का शिकार हो गया। कंपनी के शेयरों में 5 प्रतिशत को लोअर सर्किट लगा है। जिस वजह से प्लाडा इंफोटेक के एक शेयर का भाव 56.05 रुपये तक लुढ़क कर आ गया।
4 दिन में 80 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन (Plada Infotech IPO Details)
प्लाडा इंफोटेक का आईपीओ 29 सितंबर 2023 को ओपन हुआ था। निवेशकों के पास इस आईपीओ को सब्सक्राइब करने के लिए 4 अक्टूबर 2023 तक का मौका था। इन 4 दिनों इस सस्ते आईपीओ को 80 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया गया था। प्लाडा इंफोटेक के आईपीओ का लॉट साइज 3000 शेयरों का था। जिस वजह से एक रिटेल निवेशक को कम से कम 1,44,000 रुपये का दांव लगाना पड़ा।
प्लाडा इंफोटेक के आईपीओ का साइज 12.36 करोड़ रुपये का था। कंपनी ने आईपीओ के जरिए 25.74 लाख शेयर फ्रेश इश्यू के जरिए जारी किए हैं।